Sat. Jul 27th, 2024

अभिजीत ग्रुप प्लांट में साफ सफाई और झाड़ी कटाई का काम रूकने की खबर।

अभिजीत ग्रुप प्लांट में *साफ सफाई और झाड़ी कटाई का काम रूकने की खबर*।

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

*जमीन दाता, प्लांट से स्क्रैप निकालने की कोर्ट की आदेश का मांग रहे कांपी*।

 

*कोर्ट की आदेश का कांपी दिखाने की मांग कर रहे हैं जमीन दाता*।

 

लातेहार। चंदवा। सुचना है कि आज जैसे ही चकला अभिजीत ग्रुप पावर प्लांट से स्क्रैप निकालने के लिए साफ सफाई और झाड़ी कटाई के लिए जेसीबी और हैड्रा मशीन प्लांट पर पहुंचा वैसे ही जमीन दाता, जेसीबी और हैड्रा मशीन का विरोध कर दिए इससे प्लांट में साफ सफाई और झाड़ी कटाई का काम रूक गया।

 

जमीन दाता उस कांपी की मांग जेसीबी और हैड्रा मशीन चालक और स्क्रैपर कंपनी से कर रहे हैं जिसमें स्क्रैप कटिंग कर निकालने की आदेश कोर्ट ने दिया है।

 

स्क्रैपर कंपनी और इसके सहयोगियों ने ही प्रचार किया है कि प्लांट से स्क्रैप कटिंग कर ले जाने का आदेश एनसीएलटी कोर्ट ने दिया है।

 

कोर्ट की आदेश की कॉपी दिखाने और स्क्रैपर कंपनी से वार्ता के लिए पंचायत के मुखिया, राजनीतिक पार्टियां और जमीन दाता लगातार मांग उठा रहे हैं लेकिन स्क्रैपर कंपनी, कोर्ट की आदेश की कॉपी नहीं दिखा रही है और जमीन दाताओं से वार्ता करने से भाग रही है।

 

प्रोजेक्ट में जान और जमीन देने वाले जमीन दाता कहते हैं कि स्क्रैपर कंपनी कोर्ट का आदेश दिखाए और स्क्रैप कटिंग कर ले जाए हम लोगों को कोई आपत्ति नहीं है।

Related Post