Sat. Jul 27th, 2024

विश्व कल्याण के लिए बाबा नाम केवलम कीर्तन करती है ।सविता नंद अवधूत

विश्व कल्याण के लिए बाबा नाम केवलम कीर्तन करती है सविता नंद अवधूत

 

 

अमझरिया धाम में तीन दिवसीय कीर्तन संपन्न

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा। चंदवा के अमझरिया धाम में तीन दिवसीय बाबा नाम केवलम कीर्तन का आयोजन किया गया था जिसका समापन किया गया इस कीर्तन देश तथा विदेश के लोग शामिल हुए झरिया कीर्तन धाम में उपस्थित आचार्य सविता नंद अवधूत ने बताया कि अमझरिया धाम पर 1970 में श्री श्री आनंदमूर्ति जी के द्वारा कीर्तन किया गया था उसी के उपलक्ष में हर वर्ष 8 अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर तक चंदवा के अमझरिया धाम पर कीर्तन का आयोजन किया जाता है उसके साथ ही बाबा नाम केवलम से लोगों के द्वारा मेडिकल कैंप भंडारे का आयोजन और गरीब असहाय के बीच कंबल और साड़ी का वितरण किया गया देखा गया कि मानव कल्याण में झारखंड की प्रसिद्ध डॉक्टर करुणा शाहदेव के द्वारा विशेष मेडिकल कैंप लगाकर अपने टीम के साथ लोगों को स्वास्थ जांच किया वही असहयोग के बीच साड़ी और कंबल का वितरण किया गया इस कीर्तन धाम पर उपस्थित पूरे विश्व के कीर्तन धाम के आचार्य सविता नंद अवधूत के साथ संपूर्णानंद अवधूत प्रज्ञानंद अवधूत अवनींद्र आनंद अवधूत हरियुक्त आनंद अवधूत के साथ चंदवा से सुरेश दादा बालेश्वर दादा शिवप्रसाद दादा बुधनाथ दादा मंजिला दीदी उपस्थित थे अवनींद्रनंद अद्भुत ने बतलाया की आज पूरे विश्व के 224 देशों में कीर्तन 20 हजार जगहों पर आयोजन किया जा रहा है बाबा नाम केवलम कीर्तन में सभी धर्मों के लोग दीक्षा लेकर कीर्तन करते हैं।

Related Post