Fri. Apr 19th, 2024

पोटका जानमडीह पंचायत भवन परिसर में टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेस लिमिटेड के लैंडफोल्ड प्रोजेक्ट के मामले में झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित

 

पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र के जानमडीह पंचायत भवन परिसर टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इन्फ्राट्रक्चर सर्विसेस लिमिटेड के लैंड फोल्ड प्रोजेक्ट के मामले में झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद रांची द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुई कार्यक्रम में जैसे ही एडीएम लॉयन ऑर्डर नंदकिशोर लाल द्वारा जनसुनवाई की कार्रवाई शुरू करने का निर्दे श दिया वैसे ही जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, जिला परिषद सविता सरदार, पूर्व मुखिया गणेश सरदार, मनोज सरदार, स्वपन कुमार मित्र, कार्तिक सरदार द्वारा अपने समर्थकों के साथ जनसुनवाई स्थल पर पहुंचकर जनसुनवाई का भारी विरोध करने लगे विरोध को बढ़ता देख एडीएम नंदकिशोर लाल द्वारा शांत कराकर सभी को बैठने का आग्रह किया जिसके बाद जनसुनवाई की कार्रवाई प्रारंभ हुई टाटा स्टील द्वारा सबसे पहले कचरा निस्तारण प्लांट के संबंध में उपस्थित ग्रामीणों को बताया गया कि बेगनाडीह स्थित 37 एकड़ जमीन में से 30 एकड़ जमीन पर 25 साल तक जमशेदपुर से कचरे के ठोस अपशिष्ट को बेगनाडीह लाकर लैंडफिल किया जाएगा जिसके तहत वैज्ञानिक पद्धति से सारी प्रक्रियाएं पूरी की जाएगी तथा आसपास के जल, वायु आदि के प्रदूषण की जांच की जाएगी साथ ही ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी | कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त के प्रतिनिधि एडीएम नंदकिशोर लाल द्वारा किया गया इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू. प्रदूषण नियंत्रण पर्षद जितेंद्र प्रसाद सिंह पदाधिकारी राम प्रवेश सिंह मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद वीडियो निखिल गौरव कामान कश्यप सीओ इम्तियाज अहमद इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम सीआई नवीन पूर्ति एवं साथ में टाटा स्टील के पदाधिकारी और हजारों संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे

 

Related Post