Sat. Jul 27th, 2024

एनएच 75 पर चंदवा के कट पुलिया के पास रोज लगता है जाम यात्री परेशान 

एनएच 75 पर चंदवा के कट पुलिया के पास रोज लगता है जाम यात्री परेशान

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा । चंदवा रांची डालटेनगंज मुख्य पथ पर के एनएच 75 पर चंद्रा के कट पुलिया के पास रोज कई घंटों का जाम लगा रहता है वही रेलवे में काम चल रहे लोगों तथा ट्रक से रेलवे में सामान लेकर आ रहे ड्राइवर और खलासी लोगों ने भी अपनी आपबीती बताई ड्राइवर और खलासी ने भी कहा कि हम लोग गया से माल लेकर चंदवा के कट पुलिया के पास आते हैं मालन लोड नहीं होने के कारण 3 से 4 दिन लग जाता है हम लोग अपने मालिक को जवाब देने को मजबूर हो जाते हैं वही अनलोड नहीं होने के कारण 4 दिन लग जाने के बाद हम लोग भी काफी डांट सुनता करते हैं यहां के रेलवे ठेकेदार हम लोग के बात नहीं सुनता है कुछ गाड़ी का माल लोड भी करता है तो गाड़ी कीचड़ में जाकर फंस जाती है जिससे और तकलीफ होता है ठेकेदार का मनमानी जारी है और हम लोग भूखे प्यासे कई दिनों तक रह जाते हैं यहां कोई पूछने वाला भी नहीं है वही nh75 से गुजरने वाले यात्रियों का भी कहना है कि चंद्रा के कट पुलिया के पास भारी वाहन खड़ा होने से हम लोग कई घंटा जाम में फंस जाते हैं और यह सिलसिला बहुत दिन से चलता रहा है पुलिस प्रशासन भी आंख बंद कर देखती रहती है जाम कई घंटे लग जाने के बाद भी कोई सुध लेने वाला नहीं होता है कई बार तो देखा गया है कि डालटेनगंज गढ़वा से मरीज एंबुलेंस से आते हैं उन सबों को भी रेलवे के मनमानी के चक्कर में जाम में फंस जाना पड़ता है लातेहार उपायुक्त से आग्रह करना है कि चंदवा के कट पुलिया में जो जाम लग जाती है उसको जाम खत्म करने का आदेश दिया जाए रेलवे के ठेकेदार को अपनी व्यवस्था करने कहां जाए।

Related Post