Home खबर रक्त दान शिविर पहुंच कर मॉडल स्कूल शिक्षक एवं उन धर्मपत्नी ने...

रक्त दान शिविर पहुंच कर मॉडल स्कूल शिक्षक एवं उन धर्मपत्नी ने सामुहिक रुप से किया रक्तदान

target="_blank" rel="noopener">

*रक्त दान शिविर पहुंच कर मॉडल स्कूल शिक्षक एवं उन धर्मपत्नी ने सामुहिक रुप से किया रक्तदान*

 

बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट

*क्षेत्र के लोगों से किया रक्त दान करने की अपील*

 

 

बालूमाथ :मे आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में रक्तदान शिविर में मकईयाड़ स्थित मॉडल विद्यालय के शिक्षक श्री विजय कुमार अपनी पत्नी के साथ मिलकर किया रक्तदान । यह उनकी पांचवी रक्तदान है और उनकी पत्नी का यह दूसरी। शिक्षक श्री विजय कुमार ने बताया कि सबसे बड़ा दान रक्तदान है हम अपने रक्तदान से किसी का जीवन को आसानी से बचा सकते हैं आज के समय में सभी को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए ताकि हमारा खून किसी का काम आ सके।उन्होंने बताया कि 18 वर्ष के ऊपर सभी कोई रक्तदान करें। उनकी पत्नी श्रीमती सुषमा गुप्ता ने बताया कि यह हमारी दूसरी बार रक्तदान की हूं।हमने इन्हीं से प्रेरणा लेकर हम लगातार रक्तदान करती हूं और आगे भी जब भी मौका मिलेगा रक्तदान करते रहूंगी और लोगों को भी प्रेरित करते रहूँगी।