– पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर पंचायत मंडप में 25 तारीख को नाम्या स्माइल फाउंडेशन और राजस्थान समाज संघ हल्दीपोखर तथा रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के संयुक्त तत्वाधान में नाम्या स्माइल फाउंडेशन के अध्यक्ष कुणाल सारंगी राजस्थान समाज संघ हल्दीपोखर के अध्यक्ष रमेश मोदी. सचिव दिलीप कुमार अग्रवाल. कोषाध्यक्ष विजय केडिया. जिला परिषद सूरज मंडल. मुखिया देवी कुमारी भूमिज .दुखनी माई सरदार के उपस्थिति में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता में बताया गया कि क्षेत्र की जनता ओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ.सामान्य चिकित्सक.हड्डी रोग. चाइल्ड स्पेशलिस्ट. फिजियोग्राफी आंख और दांत की चिकित्सा हृदय रोग विशेषज्ञ एवं ब्लड शुगर.कोलेस्ट्रॉल एवं टीबी रोगों का निशुल्क जांच की जाएगी साथ में दवाइयां भी निशुल्क दिया जाएगी. 25 तारीख को होने वाले निशुल्क जांच स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में रतन सोनकर महेश कड़िया उत्पल बोस प्रनय खंडयत निलेश खंडेलवाल आदि लोग उपस्थित थे
Latest article
पोटका प्रखंड के हैसलबील पंचायत बड़ा सिगदी गांव में जेएसएलपीएस के जोहार परियोजना के...
पोटका प्रखंड के हेंसलबील पंचायत अंतर्गत बड़ा सिगदी गांव में जेएसएलपीएस के जोहार परियोजना के तहत उत्पादक समूह के बीच चुजा का वितरण किया...
झारखंड बंगभासी समन्वय समिति के 22 वें स्थापना दिवस पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के...
झारखंड बंगभासी समन्वय समिति का 22 वां स्थापना दिवस का, आयोजन आज साकची स्थित रविंद्र भवन प्रेक्षागृह में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य...
हल्दीपोखर राज् कचहरी में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की मौत, हल्दीपोखर और...
पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर राज कचहरी मैदान के बैला शैड में शनिवार को मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की मौत...