Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

बाइक चोरी की घटना बढ़ी लोगो में डर का माहौल। महुआडांड़ चोर ने फिर उड़ाई बाइक।

बाइक चोरी की घटना बढ़ी लोगो में डर का माहौल।

महुआडांड़ चोर ने फिर उड़ाई बाइक।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत ग्राम दीपाटोली निवासी सगीर अंसारी का मोटरसाइकिल जे.एच 19C 4085 को रात्रि लगभग 1:00 बजे चोर उसके घर के बाहर से उड़ा ले गए. सगीर अंसारी ने बताया कि हर रोज की तरह घर के बाहर मोटरसाइकिल लगाकर लाॅक किया हुआ था, जब सुबह उठा तो देखा कि मोटरसाइकिल नहीं था, आस पास देखे तो पूछा तो पता नहीं चला. इसे लेकर सगीर अंसारी ने थाना में लिखित आवेदन दिया है, एवं चोरों को पकड़ने की मांग किया है।ज्ञात हो कि महुआडांड़ बाजार क्षेत्र में एक महीने से मोटरसाइकिल चोरी की घटना बढ़ी हुई है।लगातार पांच से छह मोटरसाइकिल की चोरी हुईं है, हालंकि कुछ लोग बाईक के साथ पकड़े गये है, कुछ दिन पहले महुआडांड़ भंडार निवासी श्याम बिहारी लाल के घर में चोरों ने एक मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान एवं नगद रूपये चोरी कर ले गए थे।जिसकी सिकायत लिखित आवेदन थाना को दिया गया था।जिसका आज तक कोई सुराग पुलिस प्रशासन नही ढूंढ पाये है।

Related Post