आरपीएफ ने रेल परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

आरपीएफ ने रेल परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

 

बरवाडीह.स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आरपीएफ इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर के नेतृत्व में बरवाडीह रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के तहत आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में रेलवे प्लेटफार्म, स्टेशन परिसर, बुकिंग काउंटर एवं आरपीएफ पोस्ट परिसर में सफाई अभियान चला गया. कार्यक्रम के तहत लोगों को सफाई के प्रति जागरूक रहने के लिए भी प्रेरित किया गया. वही अभियान के तहत इस रेलखंड से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में भी आरपीएफ पुलिस स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया. कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ रहा जा सकता है ऐसे में कहीं भी रहे अपने आसपास गंदगी ना फैलाएं एवं अपने पास की।किसी भी गंदे समानो को गंदगी जमा करने वाले डस्टबिन में ही डालें.यात्रियों को जहां तहां कचरा नहीं फेंकने की अपील की गई. मौके पर सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार आनंद, सहायक उपनिरीक्षक निरंजन मिश्रा, रंजीत बासु ,प्रमोद कुमार ,विधान चंद्र, ललन चौधरी, निखिल कुमार, आरएन चौधरी ,मनीष कुमार, संतोष कुमार यादव मनोज दास ,विकास कुमार ,उपेंद्र यादव समेत कई लोग शामिल थे .फोटो