*रामचंद्र सिंह ने गारू में प्रखंड और अंचल कर्मियों के आवास निर्माण का किया शिलान्यास*
गारू
लातेहार जिले के मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने शुक्रवार को गारू प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड व अंचल कर्मियों के लिए आवास निर्माण का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि गारू में कर्मियों के लिए आवास बन जाने से उन्हें मुख्यालय में रहकर कार्य करने में काफी आसानी होगी। साथ ही ग्रामीणों के कार्य के निष्पादन में भी तेजी आयेगी मौके पर जिला परिषद सदस्य जीरा देवी, विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष कमरुद्दीन खलीफा समेत अन्य उपस्थित रहे।