Sat. Oct 26th, 2024

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के तत्वाधान में नगर भवन लातेहार में क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के तत्वाधान में नगर भवन लातेहार में क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया। उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने इस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया।

लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट

उपायुक्त लातेहार ने कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का उदेश्य आमजनों में वित्तीय साक्षरता एवं ग्राहक जागरूकता को बढ़ाना है l उन्होंने कहा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए पीएमईजीपी, स्टैंड अप इंडिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, क़ृषि, पशुपालन, डेयरी इत्यादि से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं समेत अन्य योजनाओं के तहत स्वरोजगार के लिए बैंकों के द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जाता है l उन्होंने लोगों से इन योजनाओं के प्रति जागरूक होकर, बैंक ऋण लेकर स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कही l उन्होंने कहा देश के आर्थिक विकास को गति देने में बैंकों की अहम भूमिका है l उन्होंने बैंक प्रबंधकों से प्राथमिकता क्षेत्र में संवेदनशीलता के साथ ऋण स्वीकृत करने की अपील किया l
क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के तहत 12.69 करोड़ रूपये राशि का कुल ऋण स्वीकृत हुआ l
उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने स्टैंड अप इंडिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, समेत अन्य योजनाओं के लाभुकों को ऋण प्रदान किया l
उपायुक्त लातेहार ने बैंकिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए झारखण्ड ग्रामीण बैंक लातेहार एवं बैंक ऑफ़ इंडिया लातेहार के शाखा प्रबंधक को सम्मानित किया l उपायुक्त लातेहार ने बैंकिंग कॉर्रेसपॉन्डेट साबिया खातून एवं सबिता देवी को सर्वाधिक ख़ाता खोलने के लिए सम्मानित किया l
कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय क्षेत्र 02 भारतीय स्टेट बैंक नीतू वर्मा, जिला क़ृषि पदाधिकारी रामशंकर प्रसाद सिंह, एलडीएम शान्ति प्रसाद टोप्पो, एवं विभिन्न बैंकों के प्रबंधक उपस्थित थे l

Related Post