Sat. Oct 26th, 2024

उपायुक्त लातेहार अबु इमरान के अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई

लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
उपायुक्त लातेहार अबु इमरान के अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई ।

उपायुक्त लातेहार ने पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बना कर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को गति देने का निर्देश दिया l उपायुक्त ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्यवन की समीक्षा किया तथा अपूर्ण योजनाओं को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया l उपायुक्त ने मनरेगा योजनाओं के सोशल ऑडिट में पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर लगाये गये अर्थदंड की वसूली करने का निर्देश दिया l उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा किया तथा जल जीवन मिशन का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया l उपायुक्त ने वर्तमान ग्रीष्म ऋतु में चापाकलों के मरम्मती के सम्बन्ध में जानकारी लिया l कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता ने बताया इस ग्रीष्म ऋतु में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 500 चापाकलों की मरम्मती किया गया है l उपायुक्त लातेहार ने डिजिटल दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये जाने की समीक्षा किया l उन्होंने सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आपसी समन्वय बना कर सभी दिव्यांगजनों का डिजिटल दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश दिया l उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, डाकिया योजना, पेट्रोल सब्सिडी योजना की समीक्षा किया तथा सभी लाभुकों को इन योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया l
बैठक में सभी सुयोग्य लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभ से जोड़ने हेतु पंचायत स्तर पर सर्वे करने पर चर्चा किया गया तथा इस सम्बन्ध में प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिशानिर्देश दिया गया l
बैठक में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में 77 अमृत सरोवर निर्माण के सम्बन्ध में चर्चा किया गया l बैठक में बताया गया की अमृत सरोवर के निर्माण हेतु स्थान चिन्हित कर लिया गया है l इस योजना के तहत 1 एकड़ के अमृत सरोवर का निर्माण किया जाएगा तथा जन सहयोग के द्वारा अमृत सरोवरों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा l बैठक में अप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, निदेशक आईटीडीए विन्देश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे l

Related Post