Sat. Oct 26th, 2024

दहेज मुक्त झारखंड संस्था की गिद्दी प्रखंड अध्यक्ष बनी समाजसेविका कोमल बेसरा

*दहेज मुक्त झारखंड संस्था की गिद्दी प्रखंड अध्यक्ष बनी समाजसेविका कोमल बेसरा*

रामगढ़:दहेज मुक्त झारखंड संस्था के द्वारा अपनी कमेटी को विस्तार करते हुए गिद्दी की समाजसेविका लष्मी बेसरा उर्फ कोमल को दहेज मुक्त झारखंड संस्था का गिद्दी प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर आनंद कुमार शाही के द्वारा इनके अच्छे कार्यों को देखते हुए मनोनयन पत्र जारी किया गया है, वही राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती सिंधु मिश्रा जी ने कोमल बेसरा को बधाई देते हुए महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा की शिकार बहू बेटियों के साथ उत्पीड़न दहेज के लिए महिलाओं को हिंसा की शिकार बनाने इन सभी कार्यों को न्याय दिलाने के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किया है । कोमल बेसरा ने संस्था में जुड़कर कार्य करने में खुशी जाहिर किया है उन्होंने कहा है की संस्था के द्वारा मुझे जिमेदारी सौंपी गई है उसे मैं पूरी निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से निभाऊंगी,समाज मे हो रहे घरेलू हिंसा ,उत्पीड़न,हत्या,बलात्कार,दहेज को लेकर प्रताड़ना सभी मामले को सच्चाई पूर्वक न्याय दिलाऊंगी ।समाज सेविका कोमल के पद प्राप्त होने पर समाजसेवी राजेन्द्र अग्रवाल, एडवोकेट रीतिमा राज,एडवोकेट मनोज कुमार, पूनम देवी,माखन पाठक ,बबलू खान ,बिना जी हरिहर प्रजापति, अन्नू सिन्हा, मनमोहन सिंह लम्बा,अखिलेश कुमार राय, शिव कुमारी जी, रेखा रानी, संतोष मंडल, माथुर प्रसाद, आशीष कुमार ,विकास जयसवाल ,मोहम्मद शिवली ,सईदा खातून ,विनोद मेहता ,दयानंद प्रसाद ,मुकुंद शाह, सहित कई लोगों ने बधाई दिया

Related Post