Sat. Jul 27th, 2024

रजवार बस्ती के रैयतो ने 1 अक्टूबर को चक्का जाम किया, धनबाद कतरास।चैतुडीह में बीसीसीएल का उत्खनन कार्य कर रही केजरीवाल कंपनी के खिलाफ

रजवार बस्ती के रैयतो ने 1 अक्टूबर को चक्का जाम किया,

धनबाद
कतरास।चैतुडीह में बीसीसीएल का उत्खनन कार्य कर रही केजरीवाल कंपनी के खिलाफ शुक्रवार को लकड़का बस्ती रजवार टोला के लोगों ने नाइंसाफी ,अधिकार के तहत रोजगार एवं पुनर्वास को लेकर आउटसोर्सिंग कंपनी में प्रवेश कर कार्य कर रहे गाड़ियों को बंद कर चक्का जाम आंदोलनरत पर है, आउटसोर्सिंग कंपनी के गाड़ी के पहियों को रोक दिया गया है, जबकि काम शुरू होने के बाद से ही यहां के लोगों को सिर्फ धूल और कन के साथ-साथ प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। बस्ती में उड़ने वाली धूल कण के कारण कई लोग बीमार हो चुके हैं एक महिला वर्तमान समय में धनबाद एसएनएमएमसीएच में भर्ती भी हुई थी, वही एक बच्चे की तबीयत भी बिगड़ चुका था,
वही रैयतो ने बताया कि हम लोगों के द्वारा बीसीसीएल के अधिकारियों एवं डेको कंपनी को लिखित आवेदन पूर्व में देकर रोजगार कि माॉग किया था ,नही मानने पर आगामी 25 सितम्बर को चक्का जाम को आगे बढ़ाते हुए 1 अक्टूबर को चक्का जाम आंदोलन का फैसला लिया गया ,


लेकिन प्रबंधन को मौका देते हुए 1 अक्टूबर को पुनः चक्काजाम आंदोलन का पत्र संबंधित अधिकारियों को देने के बावजूद कंपनी प्रबंधक हठधर्मिता पर उतारू है कंपनी वार्ता करना उचित नहीं समझा, तो बाध्य होकर हम रैयतो ने चक्का जाम कर दिया है|

Related Post