Sat. Jul 27th, 2024

पेयजल संकट गहराया चुआंड़ी नदी का दुषित पानी का सेवन कर रहे हैं गुंजराइं के ग्रामीण माकपा कार्यकर्ताओं ने किया गांव का दौरा

पेयजल संकट गहराया चुआंड़ी नदी का दुषित पानी का सेवन कर रहे हैं गुंजराइं के ग्रामीण

माकपा कार्यकर्ताओं ने किया गांव का दौरा

चंदवा। प्रखंड की रुद ग्राम के गुंजराइं टोले के ग्रामीण चुआंड़ी नदी का दुषित पानी की सेवन करने को मजबूर हैं, सुचना मिलने पर माकपा के वरिष्ठ नेता सह चतरा लोकसभा छेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान व अंचल सचिव बैजनाथ ठाकुर ने गुंजराइं गांव का दौरा किया, गांव वासियों से मुलाकात कर जानकारी ली, ग्रामीणों ने महिनों से खराब पड़े जलमीनार व चुआंड़ी को बताया, नेताओं ने गांव से लौटकर बताया कि प्रखंड मुख्यालय से चार किलोमीटर दूर कटपुलिया के समीप एनएच 75 से सटा यह टोला है, यहां करीब 35 घर है जन संख्या दो सौ के आसपास होगी, महिलाएं और छोटे छोटे बच्चे शुबह शाम पक्की सड़क पार कर घाघरी नदी के चुआंड़ी का दुषित पानी पी रहे हैं, पीने की पानी के लिए गांव से चुआंड़ी जाने के क्रम में पक्की सड़क पास करना पड़ रहा है, सड़क पर वाहनों के लागातार परिचालन होने से पानी लाने वाले महिलाओं बच्चों के साथ दुर्घटना की आशंका बनी हुई है,
गांव के चांदनी देवी, मीना देवी, बरती देवी, गीता देवी, फुलवा देवी, रजनी देवी, गुड़िया देवी, ललीता देवी, तेतरी देवी, संपतिया देवी, शांति देवी, भेलवा देवी,
रमंनी देवी, रूदनी देवी, सरीता देवी, टुनी देवी, विकास भुइंया, अशोक भुइंया, अजय भुइंया, संजय भुइंया, फुलवा देवी, महेश सिंह, जयराम महतो ने बताया कि एक जलमीनार है जो खराब पड़ा है, एक चापानल और एक कुआं है, खराब पानी के कारण लोग कुआं से पानी नहीं पिते हैं, आधे से अधिक लोग चुआंड़ी नदी का दुषित पानी पिने को मजबूर हैं, खराब पानी का सेवन से कई लोग वायरल आदि बिमारी के चपेट में आ जाते हैं, महिलाएं कहती हैं कि कई गांवों में नल के माध्यम से प्रत्येक घरों में पानी पहुंचाई जा रही है लेकिन यहां कुछ नहीं हो रहा है, शाम को पानी खत्म हो जाने पर खाने पकाने और पीने की समस्या खड़ी हो जाती है, नेताओं ने आगे कहा कि ग्रामीण छेत्र के कई गांवों में चापानल खराब पड़ा है, पानी संकट गहराया हुआ है इसे दूर करने की दिशा में समूचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं,
नेताओं ने उपायुक्त अबु इमरान से गांव में खराब पड़े जलमीनार को तत्काल ठीक कराने एवं नल जल योजना के तहत गुंजराइं के सभी घरों में नल के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

Related Post