Breaking
Wed. Jun 18th, 2025

फ्लॉप रहा भारत बंद—अनिल मोदी

जमशेदपुर–भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने कृषि बिल के विरोध में विपक्ष द्वारा आहूत भारत बंद को फ्लॉप करार दिया है।उन्होनें कहा कि इस बंद से किसानों का कोई लेना देना नहीं था।बंद को सफल बनाने के लिए यू पी ए के कार्यकर्ताओं ने जबरन बल का प्रयोग किया।चौक चौराहों पर भीड़ लगाकर व्यापारियों को डराने का काम किया ।इसके बावजूद बंद पूरी तरह से विफल रहा।आम जनता ने इस बंद से पूरी तरह किनारा कर लिया।यही कारण था कि इक्का दुक्का जगह छोड़ कर बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले रहे।और यातायात भी आम दिनों की तरह चलता रहा।उन्होनें कहा कि बंद की विफलता से साबित हो गया कि आम जनता कृषि बिल के समर्थन में है।किसान जानते है है कि यह बिल उनकी तरक्की के लिए है।उन्होनें कहा कि विपक्ष रोज नकारात्मक प्रचार कर लोगो को कृषि बिल के खिलाफ गुमराह कर रहा है।लेकिन आज के बंद की विफलता नें विपक्ष की नकारात्मक राजनीति की पोल खोल दी है।

Related Post