Sat. Jul 27th, 2024

बाप रे ऐसी लूट , आखिर किसने दी इन्हें खुली छूट ??* *वैधता के आड़ में चतरा जिले में खूब फल फूल रहा है अवैध कारोबार , विभाग बना है तमाशबीन चतरा

*बाप रे ऐसी लूट , आखिर किसने दी इन्हें खुली छूट ??*

*वैधता के आड़ में चतरा जिले में खूब फल फूल रहा है अवैध कारोबार , विभाग बना है तमाशबीन ।*

*दिन के उजाले में प्राकृति सम्पदा को लूटने लगे है माफिया*

चतरा :- चतरा के खनन विभाग में पत्थर उत्खनन करने के लिए पत्थर माफियाओं को लूट की छूट मिली है । आखिर किसके सह पर इन्हें लूट की खुली छूट मिली ? इसका एक जीता जागता उदाहरण सिमरिया प्रखण्ड क्षेत्र के टूटी लावा में देखने को मिली है , खनन विभाग के द्वारा 2016 में रिया एंटरप्राइजेज नामक कंपनी को पत्थर उत्खनन के लिए लीज दिया गया । इस कंपनी के दो प्रोपराइटर 1 ) संजय कुमार 2 ) बैजनाथ पाण्डेय है । कुछ साल माइन्स ठीक से संचालित किया गया उसके पश्चात नियम विरुद्ध कार्य होने पर दूसरे प्रोपराइटर बैजनाथ पाण्डेय ने इसका विरोध किया और लीज लाइसेंस को रद्द करने के लिए आवेदन दिया पर उनके आवेदन पर अब तक खनन विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार की करवाई नहीं की गई । करवाई करना तो दूर पत्थर की चोरी कर रहे पत्थर माफिया को जिला खनन पदाधिकारी नोटिस करने की बात कहते है । यह नोटिस क्यों ? क्या वे सही में करवाई करना चाहते है या वे पत्थर चोर को आगाह करना चाहते है ? रिया एंटरप्राइजेज के दूसरे प्रोपराइटर बैजनाथ पाण्डेय ने 27/07/2021 को खनन विभाग को यह आवेदन देकर लीज समर्पण की मांग किया है बावजूद दो महीने बीत गए पर अब तक लीज समर्पण से सम्बंधित कोई भी करवाई नहीं कि गई और पत्थर उत्खनन बदस्तूर जारी है । हर दिन सैकड़ो गाड़ियां अवैध पत्थर निकालने में माफिया जुटे है ।

नोट :- मुंशी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पत्थर कारोबारी सुधीर सिंह के द्वारा चलाया जा रहा है अवैध माइन्स ।

क्रमशः जारी :- जल्द होगा पत्थर लूटने में कौन कौन माफिया है शामिल ……

Related Post