Sat. Jul 27th, 2024

सिकनी पिकेट के समीप दुर्घटनाग्रस्त लावारिश वाहन से 95 केजी गांजा गांजा के बिहार जाने का लगाया जा रहा कयास

सिकनी पिकेट के समीप दुर्घटनाग्रस्त लावारिश वाहन से 95 केजी गांजा
गांजा के बिहार जाने का लगाया जा रहा था कयास
फोटो:
चंदवा: सिकनी पुलिस पिकेट के समीप से दुर्घटनाग्रस्त लावारिश वाहन से चंदवा पुलिस ने 95 किलोग्राम गांजा बरामद किया। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि सिकनी पिकेट के समीप एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की आवाज पर वहां तैनात पदाधिकारियों और जवानों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। पिकेट से निकल जावान बाहर आए तो पाया कि कुछ दूरी पर महिंद्रा कंपनी का मोडिफाई किया हुआ जीप (एमएच 15 बीडी 2571) सड़क के डिवाईडर से टकरा दुर्घटनाग्रस्त हालत में खड़ा है। वाहन पर सवार किसी के घायल होने और इलाज की समुचित व्यवस्था की सोच के साथ पुलिस वहां पहुंची तो पाया कि वाहन पूरी तरह से खाली है। वाहन के भीतर अथवा आसपास किसी व्यक्ति को नहीं होने के बाद चंदवा थाना प्रभारी आशुतोष कुमार को सूचना दी गई। थाना प्रभारी से मिले निर्देश के आधार पर उक्त महिंद्रा जीप की तालाशी ली गई तो एक एंड्रोएड मोबाइल के साथ वाहन में बने अंडरग्राउंड बाॅक्स में कुछ संदिग्ध पदार्थ होने के बाद चंदवा अंचलाधिकारी सुरेंद्र सिंह उपस्थिति में वाहन में बने बाॅक्स को खोलकर तालाशी ली गई। जीप के पिछले हिस्से में बने गद्दे को हटाकर बाॅक्स को खोला गया तो पाया कि उसमें कुछ पैकेट दिखे। उसमे रखे गए सभी पैकेटों को बाहर निकाल आवश्यक प्रक्रिया शुरू की गई। धारा 120 बी भादवि एवं 20 (बी) (ंटू) (सी) एनडीपीएस एक्ट 1985 (कांड संख्या 125/21)के तहत मामला दर्ज कर वाहन मालिक, चालक और तस्करों को चिन्हित करने की प्रक्रिया पर पुलिस कार्रवाई कर रही थी। अभियान में सीओ सुरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, सअनि नागेंद्र महतो, हवलदार भिखारी यादव, आरक्षी अभय कुमार, कृतभान तिवारी समेत अन्य शामिल थे। मौके पर एसआई, दिव्य प्रकाश, नंदजी राय, जितेश समेत अन्य मौजूद थे।

Related Post