Sat. Jul 27th, 2024

बनहरदी सासंग पंचायत में अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर ग्रामीण उपभोक्ताओं ने रोष जताया

*बनहरदी सासंग पंचायत में अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर ग्रामीण उपभोक्ताओं ने रोष जताया*

*और यह तब है जब उपभोक्ता जमीन बंधक रखकर, बैल बेचकर, सुध मे रुपया खोजकर बिजली की बिल जमा कर रहे हैं*

*उपायुक्त अबु इमरान से बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग*

चंदवा (लातेहार) प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर विभाग के प्रति ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है, रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता नईम अंसारी के नेतृत्व में मो0 अजमुल अंसारी, तुलसी राम, गजेन्द्र राम, धनेश्वर राम, कमेश्वर राम, संतोष राम, रंजीत राम, मो0 रिजवान अंसारी, सुलेन्द्र राम, बिजेंद्र कुमार राम, मो0 मोबीन अंसारी, मुकेश राम, अजीत राम, राकेश राम, बीनोद राम, दिपक राम, रामप्रसाद राम, मो0 सदीक अंसारी, विजय राम, मो0 इस्लाम अंसारी, गोबिंद राम समेत दर्जनों उपभोक्ताओं ने हुचलु ट्रांसफर के पास जुट कर अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर विभाग के प्रति रोष जताया है, सामाजिक कार्यकर्ता नईम अंसारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर विद्युत उपभोक्ता काफी परेशान हैं, और यह तब है जब उपभोक्ता जमीन बंधक रखकर, बैल बेचकर, सुध मे रुपया खोजकर बिजली की बिल जमा कर रहे हैं, सासंग, बरहमनी, सिकनी, हुचलू, छातासेमर, जोखा, सियानी, बारी, रामपूर, टोटा, बरवाडीह, सुरली डड़या, रेंची, बनहरदी इलाके के कई मोहल्लों में अनियमित बिजली आपूर्ति हो रही, बिजली आपूर्ति इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में चरमरा गई है, प्रति दिन सुबह में दो घंटा, शाम को दो घंटा, रात में एक ही घंटा बिजली रहती है, बिजली नहीं रहने से गृहणियों को खाना बनाने के लिए पानी के लिए तरसना पड़ रहा है, शाम के समय बिजली नहीं रहने से छात्र छात्राओं को पठन पाठन प्रभावित होता है, रात में बिजली गायब रहने से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं, बिजली की आंख मिचौनी अनवरत जारी है, उपभोक्ताओं ने उपायुक्त अबु इमरान से इस ईलाके में तत्काल लचर बिजली व्यवस्था ठीक कराने की मांग की है।

Related Post