Sat. Jul 27th, 2024

पलामू टाइगर रिजर्व में कई बार तेंदुए देखे जाते हैं. पिछले 10 दिनों में पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अंदर तीन जगहों पर लगातार तेंदुए ट्रैप किये गये हैं.

लातेहार : पलामू टाइगर रिजर्व में कई बार तेंदुए देखे जाते हैं. रिजर्व के अंदर तेंदुओं की संख्या में लगातार वृद्धि भी हो रही है, जबकि बाघों की संख्या चिंताजनक है.

पिछले 10 दिनों में पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अंदर तीन जगहों पर लगातार तेंदुए ट्रैप किये गये हैं. जंगल में लगाए गए ट्रैप कैमरों के जरिए तस्वीरें सामने आयी हैं. जिसमें साफ तौर पर तेंदुओं को देखा जा सकता है. पहली तस्वीर महुआडांड़ से आई. इसके बाद दूसरी तस्वीर बेतला और तीसरी तस्वीर बारेसांड़ से आई है.

पलामू टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर कुमार आशुतोष ने बताया कि अभी फिलहाल ट्रैक कैमरों की संख्या कम है, लेकिन आने वाले दिनों में पूरे पीटीआर क्षेत्र में 509 ट्रैप कैमरे लगाने की योजना है. उसके बाद जंगली जीवों को अधिक संख्या में ट्रैप किया जा सकेगा.
मालूम हो कि पलामू टाइगर रिजर्व में लगभग सात बाघ अनुमानित हैं, लेकिन, ट्रैप कैमरे कम होने की वजह से उन्हें ट्रैक करना काफी मुश्किल होता है. अब टाइगर रिजर्व प्रबंधन ट्रैप कैमरों का नेटवर्क बनाने की योजना बना रहा है. ऐसे में अब बाघों को भी आसानी से ट्रैप किया जा सकेगा और उनकी संख्या भी निर्धारित की जा सकेगी.

Related Post