Sat. Jul 27th, 2024

ट्रैक्टर मालिकों ने साइकिल से कोयला ले जा रहें तिन लोगों को रोका लातेहार, सदर प्रखंड के नेवाङी पंचायत स्थित तुबेद एवं केमा नदी से

ट्रैक्टर मालिकों ने साइकिल से कोयला ले जा रहें तिन लोगों को रोका
लातेहार, सदर प्रखंड के नेवाङी पंचायत स्थित तुबेद एवं केमा नदी से पिछले कई महीनों से बालू माफियाओं के द्वारा अवेध उत्खनन की जा रही थी जिसके बाद तुवेद ग्राम के अन्य लोगो के द्वारा बालू उठाकर ले जा रहे पतरातु ग्राम के ट्रैक्टर मालिक एवं दुवेद गाँव के ग्रामीणों के बीच तू तो में होने लगी ।शुक्रवार की सुबह तूवेद गाँव के कुछ लोगो के द्वारा कोयला उत्खनन कर साइकिल से कोयला बेचने के फीराक से ले जा रहें थे की ट्रैक्टर मालीको के द्वारा साइकिल से कोयला ले जा रहें लोगो को रोक दिया गया ।कहाँ गया की हम बालु उठाव नहीं करेंगे तो तुम्हें भी कोयला पतरातू से पार नहीं करने देंगे जिसके आदिवासी सरना समिति सदस्य समेत अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे । दोनो के बीच तू तू मैं होने लगी। जिसकी बाद सुचना सदर थाना को दी गई सूचना मिलते हैं लातेहार सदर थाना एसआई रोहित कुमार,एस आई सुकला समेत पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणो को समझाते हुए सतीस कुमार ने कहा कि कोयला या बालु उठा करना गैरकानूनी है अगर किसी के द्वारा कोयला या बालू उठाव की जाती है तो आप लोग इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे न कि कानून अपने हाथ में ले जीसके पुलिस के द्वारा दोनो पक्षों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया गया

Related Post