Sat. Jul 27th, 2024

चंदवा। टोरी लोहरदगा रेलवे रूट पर बोदा गांव के समीप ब्रिज संख्या 38 के पास दो मिनट का ट्रेन ठराव को लेकर शनिवार को बोदा गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने डीआरएम को एक ज्ञापन सौंपा है

*ट्रेन ठराव को लेकर ग्रामीणों ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन*

चंदवा। टोरी लोहरदगा रेलवे रूट पर बोदा गांव के समीप ब्रिज संख्या 38 के पास दो मिनट का ट्रेन ठराव को लेकर शनिवार को बोदा गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने डीआरएम को एक ज्ञापन सौंपा है ।ग्रामीणों का कहना है की बोदा घनी आबादी क्षेत्र है यहाँ के कुल आबादी लगभग 15 हजार है और पन्द्रह गांव को एक साथ जोड़ती है रेलवे द्वारा टोरी लोहरदगा रेल लाइन में बोदा स्टेशन के नाम से चयनित किया गया था लेकिन दुर्भाग्य से बोदा स्टेशन के नाम पर ग्राम गरदाग में स्टेशन का निर्माण किया गया है इससे बोदा वासियों को कोई लाभ नही है क्यूंकि जिस स्थान पर स्टेशन का निर्माण किया गया है वहाँ जाने का रास्ता तक नही है उक्त स्थान चारो तरफ से जंगल से घिरा हुआ है तथा पांच किलोमीटर दुरी पर स्थित है जिसके कारण बोदा की बड़ी आबादी रेलवे का लाभ नही उठा पा रही है।ग्रामीणों ने डीआरएम से मांग की है की जनहित को ध्यान में रखते हुये बोदा ब्रिज संख्या 38 के पास दो मिनट का ट्रेनों का ठराव किया जाए।मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related Post