Sat. Jul 27th, 2024

गढ़वा जिले में बड़गड़ प्रखंड की परसवार पंचायत के बोडरी गांव में मनरेगा योजना के तहत बना एक कुआं पहली बारिश में ही पूरी तरह धंस गया।

: गढ़वा जिले में बड़गड़ प्रखंड की परसवार पंचायत के बोडरी गांव में मनरेगा योजना के तहत बना एक कुआं पहली बारिश में ही पूरी तरह धंस गया। इससे निर्माण में बरती गई लापरवाही का संकेत मिलता है। गौरतलब है कि उक्‍त गांव के बिनोद सिंह के घर के पास गलत तरीके से जमीन चयन कर 3 लाख 51 हजार रुपये से यह कुआं बना था। इसमें पंचायत की मुखिया के अलावा पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, ग्राम रोजगार सेवक सबकी सहमति थी।

 

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

 

मिली जानकारी के अनुसार, उस कुएं का निर्माण रोजगार सेवक कुंवर सिंह द्वारा साल 2020 में करवाया गया था। बड़गड़ बीडीओ विपिन कुमार भारती ने कहा है कि जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सरकारी पैसे की रिकवरी की जाएगी।

Related Post