Sat. Jul 27th, 2024

गारू बाजार में शुरू हुआ एसबीआई एटीएम *जिला प्रशासन के पहल से सुदूरवर्ती प्रखंड गारू के आमजनों एवं वहाँ पदास्थापित सीआरपीएफ जवानों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई

 

गारू बाजार में शुरू हुआ एसबीआई एटीएम

संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट गारू

*जिला प्रशासन के पहल से सुदूरवर्ती प्रखंड गारू के आमजनों एवं वहाँ पदास्थापित सीआरपीएफ जवानों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई*

 

*7 जुलाई 2021 को उपायुक्त लातेहार ने गारू का दौरा किया था*

 

*सीआरपीएफ कैंप गारू के जवानों ने गारू में एटीएम शुरू करवाने तथा कैंप में जल मीनार लगवाने हेतु उपायुक्त से अनुरोध किया था*

 

*सीआरपीएफ कैंप गारू में पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु जलमीनार लगाने का कार्य किया जा रहा है*

 

*बोरिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है*

लातेहार

 

*गारू प्रखंड मुख्यालय में किसी भी बैंक का एटीएम नहीं होने की वजह से गारू के आमजनों, व्यवसायियों, पुलिस कर्मी समेत सीआरपीएफ के जवानों को रुपयों की निकासी करने में काफ़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता था l दिनांक 7 जुलाई 2021 को उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय गारू में विकास एवं राजस्व से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा बैठक किया था l जिसके उपरांत वे सीआरपीएफ कैंप गारू गये थे l सीआरपीएफ के जवानों ने उपायुक्त को गारू प्रखंड मुख्यालय में एटीएम नहीं होने की वजह से रुपयों की निकासी करने में काफी कठिनाई होने की बात बतायी थी l उन्होंने गारू प्रखंड मुख्यालय में एसबीआई एटीएम शुरू करवाने की मांग रखा था l*

*जिस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने एलडीएम को गारू प्रखंड में एटीएम शुरू करवाने हेतु निर्देश दिया था l*

*जिसका सार्थक परिणाम आया, गारू के आमजनों एवं सीआरपीएफ के जवानों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई l गारू प्रखंड मुख्यालय में एसबीआई का एटीएम शुरू हो गया है तथा लोग एटीएम से रुपयों की निकासी करने लगे हैं l*

*सीआरपीएफ कैंप गारू के जवानों ने कैंप में पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु जलमीनार लगवाने हेतु भी उपायुक्त से मांग किया था l उपायुक्त लातेहार के पहल पर सीआरपीएफ कैंप गारू में जलमीनार लगाने का कार्य किया जा रहा है l बोरिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है l*

Related Post