Sat. Jul 27th, 2024

युवा संघ ग्रामसभा नेतरहाट द्वारा आयोजित फुटबॉल मैच का हुआ समापन।

युवा संघ ग्रामसभा, नेतरहाट की ओर से आयोजित 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बालिका वर्ग का एक दिवसीय फुटबाल मैच एवं रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर बालक वर्ग का दो दिवसीय फुटबाल मैच सफलतापूर्वक रविवार को संपन्न हुआ । कमेटी की ओर से खिलाड़ियों के लिए ग्लूकोज, पानी, मेडिकल टीम आदि की संपूर्ण व्यवस्था की गई थी। बालिका वर्ग में बरटोली टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसे युवा संघ ग्रामसभा, नेतरहाट की ओर से 3000 जामटोली टीम द्वितीय स्थान प्राप्त की जिसे 2000 संत जेवियर स्कूल टीम तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसे 1000 तथा चतुर्थ स्थान पाए बटुआटोली टीम को 500 रूपए पुरस्कार के रूप में देकर सम्मानित किया गया। वहीं बालक वर्ग में NHT Star team, प्रथम स्थान मे रही जिसे 5000 नगद द्वितीय स्थान पर आए बरटोली टीम को 3000 तृतीय स्थान पर नेतरहाट चालक टीम को 2000 एवं चतुर्थ स्थान में आए जामटोली टीम को 1000 रूपए पुरस्कार के रूप में देकर सम्मानित किया गया। सफलता पूर्वक संचालन को लेकर युवा संघ ग्रामसभा, नेतरहाट कमेटी सदस्यों ने आम जनता नेतरहाट आवासीय विद्यालय प्रबंधन और नेतरहाट थाना पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।युवा संघ ग्रामसभा नेतरहाट कमेटी सदस्य – गजेंद्र किसान, रामबिशुन नगेसिया, संजय किसान, अयुन रॉय, तेज नारायण किसान, कैलाश यादव, रवि प्रकाश भगत, राकेश लकड़ा, प्रदीप उरांव, प्रकाश यादव और राजू लकड़ा आदि लोगों का मैच को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सराहनीय योगदान रहा।

Related Post