Sat. Jul 27th, 2024

पोटका विधायक के पहल पर टाटा स्टील फाउंडेशन की और से पोटका के पल्ली मंगल विद्यालय के चार कमरा एवं खरीदा में आदिवासी सामुदायिक हल्का निर्माण कराया जाएगा

Jamshedpur—–

*पोटका विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्री संजीव सरदार के पहल पर टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से पोटका प्रखंड के पल्ली मंगल उच्च विद्यालय शांतिपुर मे चार कमरा एवं डुमुरिया प्रखंड के खड़िदा मे आदिवासी सामुदायिक हॉल का निर्माण कराया जायेगा. इसकी जानकारी विधायक संजीव सरदार ने शनिवार को अपने कार्यालय मे पत्रकारों को दिया. श्री सरदार के पत्रकार वार्ता के दौरान झामुमो के अनेक नेता मौजूद थे. यहां विधायक संजीव सरदार ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों ने उन्होंने टाटा स्टील फाउंडेशन के पत्र प्रेषित कर यहां के विकास को लेकर मांग रखी थी, जिसके पश्चात टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा वर्तमान पोटका प्रखंड के पल्लीमंगल उवि शांतिपुर मे चार कमरा के निर्माण की स्वीकृति दिया है. यहां कमरों के अलावा अलग-अलग शौचालय रहेगा. वहीं डुमुरिया प्रखंड के खड़िदा मे आदिवासी सामुदायिक हॉल का निर्माण होगा, जहां शौचालय, स्टोररूम, किचेन एवं ग्रीनरूम एटेच रहेगा. *निर्माण को लेकर स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है, जिसका काम अक्तूबर मे शुरू कर दिया जायेगा. इसकी लिखित जानकारी टाटा स्टील की ओर से दिया गया है उन्होंने कहा कि यह काम जनता के मांग पर कराया जा रहा है. आगे भी इस तरह की योजना लिया जायेगा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने कहा कि हमे खुशी है विधायक संजीव सरदार के द्वारा टाटा स्टील जैसे अंतराष्ट्रीय कंपनी के सीएसआर से क्षेत्र मे बड़े-बड़े योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है इसलिए विधायक संजीव सरदार बधाई के पात्र है इस अवसर पर प्रखंड सचिव अवित्र सरदार, हितेश भकत, चक्रधर महतो, पोल्टू मंडल, मंगल पान आदि उपस्थित रहे

Related Post