Sat. Jul 27th, 2024

पोटका राजा बासा गांव के निवासी चंद्र मोहन दास पहुंचे पोटका जिप सदस्य श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के घर सुनाई अपनी दुखड़ा

Jamshedpur/potka–

पोटका प्रखंड के राजाबासा गांव निवासी वैष्णव चंद्र मोहन दास, विभिन्न गांव में द्वार द्वार में घूम घूम कर कीर्तन करके अपना जीवन बसर करने वाले एक गरीब वैष्णव चंद्र मोहन दास उम्र साठ पार अचानक अस्थिर यंत्रणा के साथ पीड़ित अवस्था में – हाथ में प्लास्टिक के बाल्टी – मूत्र नाली से एक पाइप उस बाल्टी तक पँहुचा हुआ है – लेकर पँहुचे अपने जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के पास – सुनाये अपना आप बीती दुःखड़ा। – पिसाब में असहनिय यंत्रणा – भर्ती थे एम्.जी.एम्. में नहीं मिला सही ईलाज – किसी तरह सुबहे सुबहे बेटे के साथ बाइक में पँहुचे अपने पार्षद के पास – अपने आँखों के सामने तड़पते देख कर द्रवित हुई जिप सदस्या – अपने प्रतिनिधि पूर्व पार्षद करुणा मय मंडल को दिये निर्देश पीड़ित को त्वरित सेवा सहायता की। – पूर्व जिलापार्षद श्री मंडल तत्काल दूरभाष पर सिविल सर्जन डॉ लाल साहब से किये संपर्क – विस्तृत जानकारी देकर गरीब पीड़ित को अविलंब समुचित चिकित्सा सहायता की किये अनुरोध – सी.एस. (पूर्वी सिंहभूम) दिये भरोसा मिलेगी सेवा सहायता, सदर अस्पताल में होगी समुचित ईलाज – सी.एस.के आश्वासन के बाद मरीज चंद्र मोहन दास को भेजी गई सदर अस्पताल – जाँच एवं कागजी प्रक्रिया पूरी कर सदर अस्पताल में मरीज दास का हुआ एडमिट – अंततः जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के प्रयाश से – सी.एस.के निदेश पर पीड़ित मरीज को चल रही है समुचित ईलाज।

Related Post