Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

महुआडांड़ जेएमएम युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में जर्जर सड़क को बेहतर एवं पीने का पानी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर दिया आवेदन।

महुआडांड़ प्रखंड के बगरा माचा बस्ती(कसाई बांध) के ग्रामीणों ने जेएमएम युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष परवेज आलम के नेतृत्व में जर्जर सड़क को बेहतर बनाने एवं पीने का पानी उपलब्ध कराने की मांग महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन से आवेदन देकर किया है। जेएमएम युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने बताया कि जेएमएम युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा जर्जर सड़क एवं पानी की उपलब्धता का निरीक्षण किया जिसमें पाया गया कि जर्जर एवं कच्ची सड़क होने के कारण बरसात में सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाता है। जिससे ग्रामीणों को,स्कूली बच्चों को, बीमार, बुजुर्गों के साथ साथ गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं पीने का पानी के लिए उसी सड़क को पार कर एक से दो किलोमीटर तय कर दुसरे स्थान से पानी लाना पड़ता। बस्ती में पीने का पानी के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। वहीं बस्ती में 25 घर लगभग मौजूद है। परवेज़ आलम ने बताया कि आवेदन की प्रतिलिपि के माध्यम से राज्य के मुखीया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उपायुक्त लातेहार एवं पीडब्ल्यूडी विभाग को भी अवगत कराया गया है। मौके पर अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष सैफ अली, प्रवीण कुजुर,सद्दाम अंसारी,जॉनी जोश कुजुर, फैज अंसारी, मोनू अंसारी समेत ग्रामीण मौजूद थे।

Related Post