Sat. Jul 27th, 2024

एसिया चुनाव: 128 वोट से उद्यमी संतोष खेतान ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता, निकटवर्ती प्रतिद्वंदी राजीव रंजन मुन्ना को मिले 133 वोट, विजेता संतोष खेतान को प्राप्त हुए 261 मत

सरायकेला: कोल्हान के सबसे बड़े उद्यमी संगठन एसिया का अध्यक्ष पद के लिए चुनाव शनिवार को संपन्न हो गया ,अध्यक्ष पद के उम्मीदवार संतोष खेतान ने चुनाव में कुल 261 मत प्राप्त कर जीत हासिल की जबकि, दूसरे स्थान पर रहे अध्यक्ष पद प्रत्याशी राजीव रंजन मुन्ना को कुल 133 वोट प्राप्त हुए।

शनिवार दोपहर 12:30 बजे से प्रारंभ हुआ चुनाव शाम 4:00 बजे संपन्न हुआ, जहां वोटों की गिनती प्रारंभ की गई एसिया के कुल 398 सदस्यों ने अध्यक्ष पद के लिए मतदान किया, जिसमें कुल 394 वैध मतदान हुआ, जबकि 4 मतों को अवैध घोषित किया गया, चुनाव पर्यवेक्षक चतुर्भुज केडिया और सत्यनारायण खंडेलवाल के देखरेख में संपन्न हुए चुनाव में, अध्यक्ष पद के उम्मीदवार संतोष खेतान ने 128 वोट से जीत दर्ज की है ,वही जीत दर्ज करने के बाद नए अध्यक्ष संतोष खेतान ने कहा कि यह जीत इनकी नहीं बल्कि पूरे एसिया परिवार की है, इन्होंने कहा कि मेरे निकटतम प्रतिद्वंदी राजीव रंजन मुन्ना का सहयोग हमेशा प्राप्त होगा और दोनों मिलकर औद्योगिक क्षेत्र के विकास और उद्योग हित के लिए प्रयास करेंगे, वही दूसरे स्थान पर रहे अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजीव रंजन मुन्ना ने कहा की लंबे अरसे बाद एसिया का चुनाव संपन्न हुआ ,जहां बड़े ही स्वस्थ माहौल में सभी ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि पूरे तन मन धन के साथ वे अध्यक्ष समेत नई टीम के साथ रहकर उद्योग विकास करेंगे, वही निवर्तमान अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ने नई कमेटी को बधाई देते हुए चुनाव पर्यवेक्षकों के प्रति आभार जताया है.

सभी पदों पर चुने गए थे निर्विरोध पदाधिकारी

एसिया नए कमेटी को लेकर नामांकन प्रक्रिया के साथ ही सभी पदों पर निर्विरोध पदाधिकारियों को चुनाव हो चुका है, जिसमें चार उपाध्यक्ष ,चार सचिव, एक महासचिव ,एक ट्रस्टी समेत 16 कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हैं।

Related Post