Sat. Jul 27th, 2024

बागबेड़ा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना शीघ्र चालू करने की मांग को लेकर सुबोध झा ने दी आंदोलन की चेतावनी, पेयजल विभाग ने दिया योजना पूर्ण करने का आश्वासन

बागबेड़ा बृहद जलापूर्ति योजना के आधार में लटकने और योजना समय से पूर्ण नहीं होने को लेकर संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति एवं बागबेडा महानगर विकास समिति द्वारा एक बार फिर उग्र आंदोलन की घोषणा की गई है, संरक्षक सह अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में पेयजल विभाग पर समय से कार्य योजना संपूर्ण करने का दबाव बनाया गया।

बागबेड़ा बृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना अपने तय समय से काफी विलंब चल रही है ,उक्त योजना को वर्ष 2018 में पूर्ण होना था ,लेकिन आज तक योजना के कई हिस्सों पर कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है, इस मुद्दे को लेकर बागबेडा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पेयजल विभाग के अधीक्षण अभियंता शिशिर सोरेन से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें 15 अगस्त से पूर्व योजना पर कार्य प्रारंभ लड़ाई होने की हालत में उग्र आंदोलन की बात कही गई, इधर ज्ञापन सौपे जाने के बाद अधीक्षण अभियंता द्वारा आश्वासन दिया गया है कि ,संबंधित एजेंसियों के साथ वार्ता कर योजना के बचे हुए कार्य को समय से पूर्ण कराया जाएगा। समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने बताया कि जलापूर्ति योजना पूर्ण करने के साथ ही बागबेड़ा क्षेत्र के कई स्थानों पर पाइप लाइन नहीं बिछाई जाने से भी लोगों में नाराजगी है ,इन्होने बताया कि यदि इस बार 15 अगस्त के बाद योजना कार्य में गति नहीं आई तो ,पैदल दिल्ली तक मार्च निकालकर लोकसभा का घेराव किया जाएगा ,गौरतलब है कि इससे पूर्व बागबेडा महानगर विकास समिति के तत्वाधान में योजना प्रारंभ करने को लेकर रांची विधानसभा तक पैदल मार्च निकाला जा चुका है।

Related Post