Sat. Jul 27th, 2024

चंदवा में आरओबी निर्माण के लिए भूमि मापी का कार्य पुलिस सुरक्षा के बीच तीसरे दिन भी जारी रहा। आरओबी के लिए की जा रही भूमि मापी को लेकर रैयतों समेंत अन्य की भीड़ जुटी रही।

चंदवा में आरओबी निर्माण के लिए भूमि मापी का कार्य पुलिस सुरक्षा के बीच तीसरे दिन भी जारी रहा। आरओबी के लिए की जा रही भूमि मापी को लेकर रैयतों समेंत अन्य की भीड़ जुटी रही।

हलांकि मिडिल प्वाईंट को लेकर कई तरह की चर्चाओं का बाजार तीसरे दिन भी गर्म रहा।

 

 

 

बुधवार को मापी करने पहुंची टीम के साथ एनएच के एसडीओ दीपक कुमार भगत भी पहुंचे। आरओबी निर्माण के लिए की जा रही भूमि संबंधी जानकारी ली।

 

टीम में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जय ज्योति सामन्ता, चंदवा सीओ सुरेंद्र कुमार सिंह, सीआई रमेश रविदास, राजस्व कर्मी अनिल होरो, चाल्र्स गिद्ध, अमीन अजय कुमार विश्वकर्मा, साबिर अंसारी, महावीर राम, कानूनगो उमेश्वर यादव, सकलदेव कुमार यादव, कमलेश कुमार के चंदवा पुलिस के अलावा बड़ी संख्या में रैयत और ग्रामीण मौजूद थे।

Related Post