Sat. Jul 27th, 2024

कारगिल विजय दिवस पर उपायुक्त लातेहार ने कारगिल पार्क स्थित कारगिल शहीद स्मृति स्तंभ पर माल्यार्पण कर वीर शहीदों को नमन किया

 

कारगिल विजय दिवस पर उपायुक्त लातेहार ने कारगिल पार्क स्थित कारगिल शहीद स्मृति स्तंभ पर माल्यार्पण कर वीर शहीदों को नमन किया

*सैनिकों के र्शोर्य से देश है सुरक्षित ……अबु इमरान,उपायुक्त*

 

लातेहार

*कारगिल विजय दिवस पर उपायुक्त लातेहार अबु इमरान समेत जिला के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यलय स्थित कारगिल पार्क में कारगिल शहीद स्मृति स्तंभ पर माल्यापर्ण एव पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया। उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 1999 में 26 जुलाई को भारत के वीर सपूतों ने पाकिस्तान को कारगिल युद्ध में करारी मात दी थी। उन्होंने कहा कि देश के सैनिकों ने अदम्य साहस एवं र्शोर्य का परिचय देते हुये पाकिस्तानी सेना को हरा कर कारगिल पर विजय हासिल किया था l उपायुक्त ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सभी वीर सपूतों को नमन किया एवं उनके मातृभूमि पर सर्वस्व न्योछावर करने के जज्बे से प्रेरणा लेने की बात कही। मौके पर आइटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा,अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप,डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह,एसडीओ शेखर कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग,एनडीसी मोहन लाल मरांडी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे*।

Related Post