Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

सोशल मीडिया (ट्विटर) पर कहा है कि अब तो 2 लाख में 4 आदमी मिलकर झारखंड में विधायक खरीद रहे हैं.विधायकों की खरीद-फरोख्तः निशिकांत ने ली चुटकी,

विधायकों की खरीद-फरोख्तः निशिकांत ने ली चुटकी, कहा- सीएम ने विधायकों की बकरे से भी कम कीमत लगायी

 

ब्यूरो चीफ बबलू खान की रिपोर्ट राजधानी न्यूज़

 

 

सरकार गिराने की साजिश में शनिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साजिश रचने के आरोप में रांची पुलिस अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो को चिन्हित किया है. डिटेन किये गये लोगों में से दो कोलकाता के हैं. सांसद निशिकांत दुबे ने इस गिरफ्तारी प्रसंग पर चुटकी ली है

 

सोशल मीडिया (ट्विटर) पर कहा है कि अब तो 2 लाख में 4 आदमी मिलकर झारखंड में विधायक खरीद रहे हैं. राज्य के विधायक की कीमत सीएम हेमंत सोरेन ने 10 हजार लगा दिया, बकरीद में तो बकरे की कीमत इससे कई गुना ज्यादा है. उन्होंने इस प्रकरण के लिए सीएम, विधायक और पुलिस की क्षमता पर भी कटाक्ष किया

 

 

Related Post