Sat. Jul 27th, 2024

वन विभाग के जमीन पे आरकेटीसी व सीसीएल का कब्जा,वन विभाग बेखबर टंडवा

*वन विभाग के जमीन पे आरकेटीसी व सीसीएल का कब्जा,वन विभाग बेखबर*

 

*आखिर क्यों मौन है विभाग, कही वन विभाग का मिली भगत तो नही*

 

*चतरा:-* चतरा दक्षिणी वन प्रमण्डल के टंडवा अंचल अंतर्गत कुमरांग खुर्द के वन क्षेत्र में कोल ट्रांस्पोर्टिंग कंपनी आरकेटीसी एवं सीसीएल के द्वारा किया जा रहा है अवैध कब्जा। वन क्षेत्र में तीन किलोमोटर अतिक्रमण करते हुए सैकड़ों पेड़ की कटाई का मामला संज्ञान में आया है। लेकिन इन सब बातों से वन विभाग के अधिकारी बेखबर है आखिर क्यों?क्या वन विभाग की मर्जी भी शामिल है इस अतिक्रमण के काम मे क्योंकि इतने मामले आने के बाद भी आखिर क्यों चुप है विभाग क्यों नही लगा रहा है रोक जबकि दर्जनों पेड़ काटे गए अगर कही एक पेड़ कट जाए तो वन विभाग की कारवाई तुरंत होती है लेकिन यहां दर्जनों पेड़ काटे जाने पे आखिर विभाग मौन क्यों?क्या खुलेआम छूट दे रखी है वन विभाग ।जिला प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों से निवेदन करते हुए ग्रामीणों ने कहां की इस मामले की जांच कर कारवाई की जाए।ताकि किये जा रहे अवैध कार्य को रोका जा सके।

Related Post