Breaking
Sun. Jan 26th, 2025

दो दिन पहले निकले थे घर से फिर मिली कुएं में लाश गुमला

कुएं से मिली बुजुर्ग की लाश

 

गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र स्थित बागेसेरा पंचायत के मलई गांव से बुधवार की सुबह कुएं से एक बुजुर्ग की लाश मिली। लाश की पहचान पूना खड़िया (55) के रूप में हुई है।

 

 

 

 

दो दिन पहले निकले थे घर से

 

परिजनों ने बताया कि पूना खड़िया सोमवार को ही अपने घर से निकले थे। आशंका जाहिर की जा रही है कि पूना शराब के नशे में धुत होकर कुएं में गिर गए होंगे। सूचना मिलने पर एसआई अजय महतो पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कुएं से बाहर निकलवाया व पोस्टमाॅर्टम के लिए गुमला भेज दिय

 

 

 

पुलिस कर रही मामले की जांच

 

एसआई अजय महतो ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि पूना खड़िया नशे की हालत में कुएं में गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई होगी। फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Post