Sat. Jul 27th, 2024

जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के समक्ष अपनी गांव की उक्त विद्यालय की चहारदीवारी के बिना असुरक्षित वातावरण में छोटे छोटे बच्चों की शैक्षणिक माहौल में प्रतिकूल प्रभाव को दर्शाते हुये लिखित आवेदन कि गई थीं

Abhijit sen–potka

 

Jamshedpur/potka— पोटका प्रखंड के आसनबनी पंचायत की लखनडीह गांव स्थित उ.प्रा.वि.लखनडीह के शिक्षक रविंद्र नाथ भकत तथा ग्रामीणों के द्वारा जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के समक्ष अपनी गांव की उक्त विद्यालय की चहारदीवारी के बिना असुरक्षित वातावरण में छोटे छोटे बच्चों की शैक्षणिक माहौल में प्रतिकूल प्रभाव को दर्शाते हुये लिखित आवेदन कि गई थीं – जिसे संज्ञान में लेते हुये जिप सदस्या श्रीमती मंडल द्वारा हल फिलहाल प्राप्त 15 वीं वित्त आयोग की छोटी सी कोष के माध्यम से उक्त जरूरतमंद योजना को कार्यान्वयन हेतु अनुशंसा की गई थीं जो – 3,11,500/- की प्राक्कलित राशि के साथ जिला परिषद कार्यालय के माध्यम से निविदा निकाली गई है। – सुचना पाकर शिक्षक तथा ग्रामीण काफी खुशि जाहिर किये। श्रीमती मंडल ने कही अत्यल्प कोष के माध्यम से आठ पंचायत की लगभग पचाश गांव की जरूरत को जीत पाना असंभव है – फिर भी प्रयाश रहा जनहित की जरूरतमंद योजनाओं को जनता तक पंहुचाने की – उम्मीद है हर योजनायें समुचित जनपोयोगी साबित होगी।

Related Post