Breaking
Fri. Feb 14th, 2025

अजगर सांप निकलने से मचा गांव में हड़कंप चंदवा के लोहारसी गांव में

अजगर सांप निकलने से मचा गांव में हड़कंप।

 

 

 

चंदवा : प्रखंड के लोहरसी गांव में किसान लालु महतो के घर मे सात फिट लंबा अजगर साँप निकलने से हड़कंप मच गया।सांप किसान के घर के अंदर घास के पोरा के निचे घुसा हुआ था।परिजनों की नजर जब अजगर में पड़ी तो परिजनों के बिच हड़कंप मच गया।परिजनों ने इसकी सुचना वन विभाग को दी।सुचना मिलने पर वन विभाग के तरफ से वनरक्षि आलोक तिग्गा,देवनाथ भगत,चालक आदित्य यादव किसान के घर पहुंचे व अजगर को पकड़ा और गांव से बाहर मालहन जंगल में उसे छोड़ दिया।

Related Post