Sat. Jul 27th, 2024

बरेसांढ़ घाटी में जर्जर सड़क पर काम शुरू, एसएच-9 पर चलने वाले वाहनों को मिलेगी राहत

*बरेसांढ़ घाटी में जर्जर सड़क पर काम शुरू, एसएच-9 पर चलने वाले वाहनों को मिलेगी राा

उमेश यादव की रिपोर्ट गारू से

*गारू*:- गारू – महुआडांड़ मुख्य मार्ग की स्थिति बारेसांढ़ तक काफी जर्ज़र हो चुकी थी। एसएच-9 से गुजरने वाली भारी वाहनों का पलटना आम बात हो गया था। एक वर्ष के भीतर दर्जनों ट्रक तथा पिकअप अनियंत्रित होकर पलट चुकी है। काफी अरसे से राहगीरों द्वारा एक अच्छी सड़क का मांग हो रहा था, परन्तु एनओसी नहीं मिलने के कारण सड़क लगातार दुर्घटना को दावत दे रही थी। मंगलवार को चार जेसीबी, रोलर घाटी में सड़क दुरुस्त करने का कार्य कर रहे थे।

 

*जेसीबी द्वारा मिट्टी खुदाई करने पर तार – तार हो गया बीएसएनएल केबल*

घाटी में बीएसएनएल केबल महज एक फीट के गड्ढे में लगाया गया था। जेसीबी द्वारा मिट्टी खुदाई करने पर बीएसएनएल केबल तहस-नहस हो गया, जिसके कारण बारेसांढ़, मायपुर तथा चेतमा का मोबाइल सम्पर्क पूरी तरह कट गया है। बारेसांढ़ में मंगलवार को साप्ताहिक हाट भी लगता है। कई सुदूरवर्ती क्षेत्र से लोग पैसे निकासी के लिए आये थे, लेकिन बीएसएनएल नेटवर्क कटने के कारण निराशा हाथ लगा। ग्रामीणों द्वारा हर हाल में नेटवर्क सुधारने का मांग किया जा रहा है।

Related Post