Sat. Jul 27th, 2024

लीडस् संस्था व फोर्ड फाउंडेशन के सहयोग महुआडांड़ में मेट के रूप महिलाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण।

लीडस् संस्था के द्वारा फोर्ड फाउंडेशन के सहयोग से झारखंड के तीन जिले जिसमे लातेहार जिला के महुआडांड़ प्रखंड , खूंटी जिला के मुरहू प्रखंड और पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड में कुल 450 महिला मेटों को मनरेगा के योजनाओं में मेट के रूप में जोड़ने का काम कर रही है ।जिसके तहत महुआडांड़ प्रखंड के अम्बवाटोली पंचायत भवन में चिन्हित एवं मनरेगा साइट में रजिस्टर्ड एवं प्रशिक्षित महिला मेटो का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 28 जून से प्रारंभ किया गया है।जो मंगलवार को पंचायत के मुखीया ,पंचायत सेवक एवं रोज़गार सेवक के उपस्थिति में ज़ारी है जो 30 जून को समाप्त हो जाएगी। वही 1 जुलाई को चयनित मेटो को मनरेगा योजना जिसमे महिला मेट के द्वारा कार्य हुआ है। वैसे कार्य स्थल यथा चम्पा पंचायत के पुटरूँगी व सिदरा गांव में एक्सपोज़र विजिट कराया जयेगा।इस प्रशिक्षण में महुआडांड़ प्रखंड के 10 पंचायत के 80 महिला मेटों ने भाग लिया है। इस प्रशिक्षण में महुआडांड़,दुरूप पंचायत की मुखिया,अम्बवाटोली पंचायत सेवक, महुआडांड़, चटकपुर, सोहर, चंपा और हामी पंचायत के रोजगार सेवक एवं लीड्स संस्था के रंजीत भेंगरा , उज्वल अभिषेक , प्रेमजीत मुंडा , कुलदीप बेक , संगीता गिद्ध , कुसुम कांत खलखो , अल्बीना गिद्ध , संध्या कुजूर आदि उपस्थित थे।

Related Post