Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

गोड्डा:श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर सभी मंडलो में लगभग 200 पौधरोपण भी किया गया

आज दिनांक 23/6/2021 को जनसंघ के संस्थापक सदस्य रहे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर भाजपा नगर अध्यक्ष गप्पू सिन्हा की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय मे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई साथ ही उनके किए गए कार्यों एवं किस प्रकार से विषम परिस्थिति में भी जनसंघ की स्थापना के साथ ही उनका सामाजिक कार्यों में अहम योगदान रहा और बाद में भाजपा एक विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरा उनके किए गए कार्यों पर नगर के सभी कार्यकर्ताओं ने आत्मसात करने का संकल्प लिया एवं जीवनी पर प्रकाश डाला। मौके पर उपस्थित जिलाध्यक्ष राजीव मेहता जी ने भी जीवनी पर प्रकाश डाला,एवं कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष प्रीतम गाडिया,प्रदेश महिला मोर्चा की शैल झा भाजपा नगर महामंत्री प्रेमजीत साह ने भी डॉक्टर मुखर्जी को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की एवं पार्टी विचारधारा से युवाओं को और ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का संकल्प लिया मौके पर उपस्थित भाजपा नगर मंत्री गौरव भगत ,सोशल मीडिया प्रभारी मनीष कुमार, मोहित वर्मा ,अजय कुमार, पप्पू शर्मा, आदि।

साथ ही साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर सभी मंडलो में लगभग 200 पौधरोपण भी किया गया।

गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट

Related Post