Sat. Jul 27th, 2024

संवेदक की लापरवाही से सड़क हुई कीचड़ में तब्दील,आवागमन प्रभावित

संवेदक की लापरवाही से सड़क हुई कीचड़ में तब्दील,आवागमन प्रभावि

 

गिद्धौर:-(चतरा) प्रखंड में स्थित ग्राम सलगा में निर्माणाधीन सड़क में बड़े गड्ढे बन गए हैं।और सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है।जो रामदेव यादव घर के समीप स्थिति और भी खराब हो गई है। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय से सलगा होते चंदाबांध कटघरा रख दिया तक यह सड़क जाती है। यह सड़क पुरानी टोली के नाम से जानी जा रही है। समय से योजना को पूर्ण नहीं करने की वजह से यह सड़क काफी जर्जर है।पहली ही बारिश में यह सड़क चलने लायक नहीं रह गई है। कीचड़ और गड्ढों की वजह से कई राहगीर इस पथ से गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से इस रोड को बनाया जा रहा है। सही से मेटेरियल नहीं डालने की वजह से सड़क में गड्ढे बन गए हैं। खासकर इन गड्ढों की वजह से आसपास के ग्रामीणों का सेहत खराब हो रहा है।ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता से सड़क को अविलंब दुरुस्त कराने की मांग की है।

Related Post