Sat. Jul 27th, 2024

विधायक सह स्वास्थ्य प्रभारी ने कॉग्रेस नेताओं के साथ चंदवा सीएचसी का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट

 

चंदवा। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचते ही विधायक सह स्वास्थ्य प्रभारी बंधु तिर्की का कॉग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, रामयश पाठक, मुकेश सिंह ने फुल माला पहनाकर स्वागत किया, इसके बाद स्वास्थ्य प्रभारी ने कॉग्रेस नेताओं के साथ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मंगलवार को निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने टीकाकरण, डॉक्टर, नर्स और स्टाप के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए, एमरजेंसी वार्ड, प्रसूता कक्ष, जनरल ओपीडी, एमटीसी वार्ड, दवा स्टोर, ओटी, जेनरल वार्ड सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया, चिकित्सा प्रभारी नंदकुमार पांडे, डॉक्टर निर्मला शांति लकड़ा, डॉ0 तरूण जोश लकड़ा, डॉ0 रमेश गुप्ता और अस्पताल कर्मियों के साथ बैठक की, कोरोना वैक्सीन और कितने स्टाप हैं की उनसे पूरी रिपोर्ट मांगी है, अस्पताल परिसर में साफ – सफाई सहित अन्य सभी सुविधाएं मरीजों को मुहैया कराने के निर्देश दिए, चिकित्सकों से कहा कि कोरोना महामारी के समय लोगों को जरुरत के अनुरुप स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाते रहें, जिससे कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले रोगियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नही करना पड़े, उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए सरकार तैयारी कर रही इसके लिए अस्पताल में कोई कमी न रहे, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अस्पताल की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए, 23 जून को पुनः आने की बात कही कहा कि मेरे आने से पहले व्यवस्था और भी सुदृढ़ करें, कॉग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ने सीएचसी में चिकित्सकों की कमी की ओर ध्यान खींचा, रामयश पाठक ने जमीन की सर्वे में हुई गड़बड़ी का मामला उठाया, इस अवसर पर अंचलाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक मदन कुमार शर्मा, कॉग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, जेएमएम नेता शमसुल होदा, रामयश पाठक, प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी, साजन कुमार, युवा अफताब आलम, श्री राम शर्मा, सेवादल जिला अध्यक्ष बाबर खान, हाफिज शेर मोहम्मद, मुकेश सिंह, मनु कुमार गुप्ता, रिंकु खान, स्वास्थ्य कर्मी भोला प्रवीण कुमार, एकाउंटेंट मीरा केसरी, बीपीएम ओम प्रकाश गुप्ता, लिपिक संजय कुमार सिन्हा, धनेश्वर प्रसाद, डाटा मैनेजर नेहा सरमीन, कम्प्यूटर आपरेटर सुमित कुमार, रीना कुमारी, फर्मासिस्ट देवासीश पंडा, एमपीडब्ल्यू सीताराम प्रसाद, सुरेश कुमार, विकास रंजन, प्रभु कुमार, संजय विश्कर्मा, अमर कुमार, सहित कई लोग शामिल थे।

Related Post