Sat. Jul 27th, 2024

अमन साहू और सुजीत सिन्हा गैंग के सूटर के घर हुई कुर्की जब्ती

 

 

*संवाददाता* टीपू खान

लातेहार :कुख्यात अपराधकर्मी अमन साव एवं सुजीत सिन्हा गैंग के शूटर के घर की कुर्की जप्ती की करवाई की गयी है।जिसके बारे में जानकारी देते हुए लातेहार एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि मार्च एवं अप्रैल के महीने में टोरी से चंदवा तक तीसरी रेल लाइन का काम कर रही कंपनी के कर्मियों के ऊपर दिनांक 23.03.2021 एवं 04.05.2021 को गोलीबारी घटना हुई थी | इस मामले में अनुसन्धान के क्रम में ज्ञात हुआ की यह घटना रंगदारी नहीं मिलने पर अमन साव एवं सुजीत सिन्हा के द्वारा की गयी है एवं इस घटना में शूटर के रूप में मुख्य भूमिका निक्की यादव आकाश यादव पिता- स्व० मुरारी यादव सा० डूरुवा की थी | इस मामले में लातेहार थाना कांड संख्या- 67/2021 दिनांक 24.03.2021 धारा 307/34 भा०द०वि० 27 आर्म्स एक्ट एवं लातेहार थाना कांड संख्या- 80/2021 दिनांक 05.04.2021 धारा 307/34 भा०द०वि० 27 आर्म्स एक्ट अंकित किया गया था | लातेहार पुलिस इस मामले में शूटर निक्की यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही थी परन्तु निककी यादव लगातार फरार चल रहा था | निक्की यादव उर्फ आकाश यादव के विरुद्ध लातेहार थाना कांड संख्या- 67/2021 दिनांक 24.03.2021 धारा 307/34 भा०द०वि० 27 आर्म्स एक्ट में माननिय न्यायालय के द्वारा कुर्की वारंट निर्गत किया था | इस मामले में लातेहांर पुलिस के द्वारा कुर्की जप्ती की करवाई गयी | निक्की यादव पूर्व में लातेहार थाना के अपहरण के मामले में जेल जा चूका है | कुर्की जप्ती में पु०नि० अमित कुमार गुप्ता पु०नि० सह थाना प्रभारी लातेहार , पु०नि० लव कुमार प्रभारी एस आई टी , पु०अ०नि० रंजीत राम , पु०अ०नि० सरज कुमार , पु०अ०नि० लालचंद बेदिया एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे |

Related Post