Sat. Jul 27th, 2024

पेट्रोल – डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने पेट्रोल पंप पर किया हल्लाबोल प्रदर्श

 

 

चंदवा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के देशव्यापी आह्वान और प्रदेश कमेटी व जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव के निर्देश पर प्रखंड कॉग्रेस ने पेट्रोल – डीजल और रसोई में बेतहाशा बढ़ी कीमतों, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ हाथों में तख्तियां लेकर मुख्य शहर के पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया, नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष असगर खान कर रहे थे, इसमें शामिल प्रदर्शनकारी पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की बढ़ी कीमतों को वापस लो, महंगाई पर रोक लगाओ, डीजल पेट्रोल की बेतहाशा दाम बढ़ाकर महंगाई बढ़ाने वाले केंद्र की जनविरोधी मोदी सरकार स्तीफा दो, महिला और विरोधी मोदी सरकार होस में आओ आदि नारे लगा रहे थे, प्रदर्शन के दौरान असगर खान ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोलियम पदार्थों की मुल्यवृद्धि हो रही है, रसोई गैस बढ़ते दामों के कारण घर का बजट तहस नहस हो गया है साथ ही महंगाई आसमान छू रही है, इसपर लगाम लगाने में केंद्र की भाजपा सरकार विफल रही है और महामारी के बीच पेट्रोलियम पदार्थों की मुल्यवृद्धि करना यह जनता के साथ अन्याय है, वहीं साल में दो करोड़ युवाओं की नौकरी देने की वादा कर सत्ता में आई मोदी सरकार के शासनकाल में लाखों युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं, बड़े पैमाने पर लोगों की नौकरी चली गई साथ ही देश की जनता का हाल पूरी तरह से बेहाल है, भाजपा सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है, एक वक्त था जब देश में कांग्रेस की सरकार थी और तब भाजपा के तमाम नेता जो आज केंद्र सरकार में मंत्री बने बैठे हैं सड़कों पर पेट्रोल – डीजल की कीमतों को लेकर जेल भरो आंदोलन करते थे, उन्होंने कहा कि आज वे तमाम नेता पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों पर चुप हैं वह भी तब जब कच्चे तेल की कीमत कम है, उन्होंने आगे कहा कि केंद्र में जबसे भाजपा सत्ता में आई तबसे सबसे ज्यादा पेट्रोल और डीजल के दामों पर वैट लगाकर जनता से लुटकर पेट्रोलियम कंपनियों की जेब भरने का काम केंद्र सरकार ने किया है, देश में महंगाई बेलगाम हो गई है, महामारी के बीच भी पूरे देश में पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है, ईंधन की कीमतों में यह ऐतिहासिक और निरंतर वृद्धि ऐसे समय में हो रही है, जब नागरिक कोविड-19 कोरोना की दूसरी लहर और लॉकडाउन से जूझ रहे हैं, पार्टी ने प्रदर्शन कर पेट्रोलियम पदार्थों तथा रसोई गैस की बढ़ी कीमतों को तत्काल वापस लेने, महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की है, प्रदर्शन में सेवा दल जिला अध्यक्ष बाबर खान, निर्मल कुमार भारती, सुरेश उरांव, मो0 रसीद, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, संतोष प्रजापति, कैलाश बैठा, बालजी उरांव व अन्य शामिल थे।

Related Post