Sat. Jul 27th, 2024

हालात के मद्देनजर सादगी से मनाएं ईद : एस आलम

गोड्डा

देश और राज्य में कोरोना के बेकाबू होने पर हालात पर नजर डालें अपनों और पड़ोसियों के हालात का जायजा लें फिजुल खर्ची बचते हुए सरकार के गाइडलाइंस और हालात के मद्देनजर सादगी के साथ ईद मनाएं। यह बातें सामाजिक कार्यकर्ता सह पुर्व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी इकरारुल हसन आलम ने निहायत ही रंज व ग़म के साथ आवाम से अपिल करते हुए कही हाजी आलम ने कहा कि अपने पड़ोसियों का खास ख्याल रखते हुए ईद की खुशी में अपने साथ इन्हें भी शामिल करें ज़रुरी नहीं की नये कपड़े ही पहना जाय बल्कि धुले हुए कपड़े ही पहनें इसके एवज में पैसे बचाएं और इस पैसे से जरुरतमंदों की मदद दिल खोलकर करें हाजी आलम ने यह भी कहा कि आपकी चमक धमक और फिजुल खर्ची से आपके पड़ोसियों को अपने हालात पर दुख तकलीफ न हो इस बात का पुरा ख्याल रखें उमदा लिबास और लजिज पकवान से ज्यादा जरूरी है कि हम इस मौके पर गरिब बे सहारा जरुरतमं और अपनों की खबर लें और खुल कर मदद करें यही असल में आपकी ईद होगी।

गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट

Related Post