Sat. Jul 27th, 2024

Coronavirus In India: 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3.82 लाख नए मामले, 3780 मरीज़ों की हुई मौत

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. भारत में बुधवार को सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 3 लाख 80 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 3700 से अधिक लोगों की मौत हुई है. मिली जानकारी के अनुसार देश में बीते 24 घंटे 3,82,315 नए मामले पाए गए और 3780 मरीज़ों की मौत हो गई. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 34,87,229 हो गई है.

बीते 24 घंटे में 4,00,96 एक्टिव केस बढ़े. इस समयावधि में 3,38,439 लोग डिस्चार्ज हुए जिसके बाद अब तक कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1,69,51,731 हो गई है.

इसके साथ ही देश में मृतकों की संख्या 2,26,188 हो गई है. मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फिलहाल देश में एक्टिव केस 17.00% , डिस्चार्ज 81.91% और मृतकों के मामले 1.10%हैं.

इसके साथ ही बताया गया कि देश में मंगलवार को 14,84,989 लोगों का टीकाकरण हुआ जिसके बाद कुल टीकाकरण की संख्या 16,04,94,188 हो गई. वहीं ICMR ने बताया कि मंगलवार 15,41,299 लोगों की जांच हुई.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 51,880 नए मामले, 891 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51,880 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 48,22,902 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के 891 मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 71,742 तक पहुंच गई. इसके मुताबिक, राज्य में मंगलवार को 65,934 मरीज ठीक हुए जोकि सामने आए नए मामलों की संख्या से अधिक रहे. महाराष्ट्र में अब तक कुल 41,07,092 लोग ठीक हो चुके हैं. विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में संक्रमण मुक्त होने की दर 85.16 फीसदी जबकि मृत्यु दर 1.49 फीसदी है. वहीं, राज्य में फिलहाल 6,41,910 मरीज उपचाराधीन हैं.

इस बीच, मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,554 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,61,175 हो गई. इसी अवधि में कोविड-19 के 62 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 13,434 तक पहुंच गई.

इस बीच, कर्नाटक में मंगलवार को संक्रमण के 44,631 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 16,90,934 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 292 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस घातक वायरस के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 16,538 तक पहुंच गईं. उन्होंने बताया कि कर्नाटक में 4,64,363 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 12,10,013 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में मंगलवार को 24,714 लोग ठीक हुए हैं. कर्नाटक में मंगलवार को 1,53,707 नमूनों की जांच की गई. राज्य में अब तक टीके की 99.36 लाख खुराक लाभार्थियों को दी जा चुकी हैं.

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 12236 नए मामले, 98 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12236 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,12,666 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 98 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,003 हो गयी है. यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 1805 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1673, ग्वालियर में 1096 एवं जबलपुर में 711 नये मामले आये. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 6,12,666 संक्रमितों में से अब तक 5,20,024 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 86,639 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को कोविड-19 के 11249 रोगी स्वस्थ हुए हैं.

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,786 नए मामले, 153 मरीजों की मौत

हरियाणा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,786 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,43,559 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसी अवधि में कोविड-19 से एक ही दिन में सर्वाधिक 153 मरीजों की मौत के साथ ही कुल मृतक संख्या बढ़कर 4,779 तक पहुंच गई.

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 1,08,830 मरीज उपचाराधीन हैं. इसके मुताबिक, मौत के मामलों में गुरुग्राम और पानीपत में 16-16, हिसार में 15, जींद में 14, अंबाला में 13, रोहतक में 12, भिवानी में 11 और सिरसा, करनाल एवं फरीदाबाद में नौ-नौ मरीजों की मौत शामिल है. हरियाणा में संक्रमण की दर 7.17 फीसदी जबकि स्वस्थ होने की दर 79.10 फीसदी है.

केरल में कोविड-19 के 37,190 नये मामले, मुख्यमंत्री ने मामलों में वृद्धि की आशंका जतायी

केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37,190 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,01,979 हो गयी जबकि इस दौरान 57 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,507 हो गयी. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी. इस बीच, केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर को अपने चरम पर पहुचने में अभी कुछ और दिन लगेंगे. साथ ही आशंका जतायी कि आने वाले दिनों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो सकती है.

विजयन ने कहा कि राज्य में मंगलवार को संक्रमण की दर 26.08 फीसदी रही, जिसमें आने वाले दिनों में बढ़ोत्तरी दर्ज होने की आंशका है. केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 26,148 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी जिससे इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 13.39 लाख हो गयी है.

मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में इस समय कोरोना के 3,56,872 मरीज उपचाराधीन हैं. कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर चार मई से नौ मई तक राज्य में लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदी मंगलवार से लागू हो गई.

राज्य सरकार की विज्ञप्ति के मुताबिक इस दौरान सभी सरकारी और निजी कार्यालयों को केवल 25 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ ही कार्य करने की अनुमति होगी. शेष कर्मचारी घर से काम कर सकते हैं. केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,42,588 नमूनों की कोरोना जांच की गयी है और संक्रमण की दर बढ़कर 26.08 प्रतिशत हो गयी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के पास फिलहाल टीके की 2.4 लाख खुराक उपलब्ध हैं जोकि अधिकतम दो दिन में समाप्त हो जाएंगी.

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,034 नए मामले

आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,034 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11,84,028 हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल 10,16,142 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके मुताबिक, इसी अवधि में कोविड-19 के 82 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 8,289 तक पहुंच गई.

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 1,59,597 मरीज उपचाराधीन हैं. उधर, गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,050 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,20,472 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के 131 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 7,779 तक पहुंच गई.

उन्होंने बताया कि गुजरात में फिलहाल 1,48,297 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि मंगलवार को संक्रमणमुक्त हुए 12,121 मरीजों के साथ ही अब तक कुल 4,64,396 लोग ठीक हो चुके हैं. विभाग के मुताबिक, गुजरात में अब तक 1,27,03,040 लाभार्थियों को टीके की खुराक दी जा चुकी है. राज्य में मंगलवार को 18-44 आयुवर्ग के 52,528 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई.

हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के 3,824 नए मामले

इस बीच, हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को संक्रमण के 3,824 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,10,945 तक पहुंच गई. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 48 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस घातक वायरस के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,647 तक पहुंच गईं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 23,572 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 85,671 मरीज ठीक हो चुके हैं.

वहीं, तमिलनाडु में मंगलवार को संक्रमण के 21,228 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 12,49,292 तक पहुंच गई.

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 144 मरीजों ने दम तोड़ दिया. राज्य में अब तक इस घातक वायरस के कारण 14,612 मरीजों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु में मंगलवार को 19,112 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद अब तक कुल 11,09,450 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 1,25,230 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,40,512 नमूनों की जांच की गई.

Related Post