Sat. Jul 27th, 2024

स्टेट बैंक ने केरला समाजम में हिंदी माध्यम के छात्र छात्राओं को बांटे स्वेटर एवं स्कूल बैग.

जमशेदपुर

केरला समाजम साकची में कक्षा 8 के 50 बालक एवं बालिकाओं को भारतीय स्टेट बैंक ने पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के सहयोग से स्वेटर एवं स्कूल बैग उपहार स्वरूप वितरित किया गया। इस मौके पर अतिथि के रूप में केरला समाजम के चेयरमैन के पी जी नायर, प्रिसिडेंट पी शशिधरन, प्रिंसिपल श्रीमती नंदनी शुक्ला पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह राजीव रंजन स्टेट बैंक के प्रतिनिधि राकेश कुमार सिन्हा मुख्य प्रबंधक (सीएम एवं सीएस) एवं ललन साह वरिष्ठ सहायक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुशील कुमार सिंह एवं हिंदी माध्यम के प्रिंसिपल अनुरंजन ने की।मुख्य अतिथि के पी जी नायर ने कहा कि 1987 से ही उन्होंने शहर के गरीब बच्चों को हिंदी माध्यम निःशुल्क पढ़ाने का कार्यक्रम शुरू किए थे।और आज हजारों बच्चे इस अभियान के माध्यम से पढ़ाई कर अपना जीवन स्तर सुधारने के साथ साथ देश के प्रगति में सहायक बन रहे हैं। जो बच्चे पढ़ने में अच्छे होते हैं उन्हें अंग्रेजी माध्यम में शिफ्ट कर फ्री शिक्षा दी जाती है। प्रिंसिपल नंदनी शुक्ला ने इस सहयोग के लिए स्टेट बैंक की सराहना करते हुवे बच्चों से अनुशासन में रहते हुवे अपने जीवन को सफल बनाने की अपील की। सभी अतिथियों ने उपस्थित बच्चों एवं शिक्षिकाओं के अनुशाषित ब्यवहार की सराहना करते हुवे करतल ध्वनियों से स्वागत किया।इस मौके पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के वरिष्ठ सदस्य सार्जेंट अशोक श्रीवास्तव एवं सिपाही सतनाम सिंह विद्यालय से राकेश पटेल जी उपस्थित थे।

पप्पू तिवारी की रिपोर्ट

Related Post