एसपी वाई एस रमेश ने किया मोतिया ओपी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन

0
263

गोड्डा

शुक्रवार को गोड्डा एसपी वाई एस रमेश ने मोतिया ओपी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन फीता काट कर किया. निर्माणाधीन अदाणी पावर प्लांट के मुख्य गेट के सटे मोतिया ओपी के भवन की भव्यता देखते ही बनती है. दो मंजिल में बनी पुलिस चौकी का निरीक्षण करने के बाद एसपी वाई एस रमेश ने कहा कि यह एक मॉडल पुलिसचौकी है जिसके निर्माण में पुलिसवालों की हरेक जरूरत का ख्याल रखा गया है. नवनिर्मित भवन का निर्माण अदाणी फाउंडेशन के सीएसआर के तहत किया गया है. जिसमें चौकी इंचार्ज के अलावा सभी स्टाफ के लिए भी बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है. नीचे के तल में रिकार्ड रूम, वायरलेस रूम, रेस्ट रूम आदि के अलावा महिला और पुरूष के लिए लॉकअप रूम बनाया गया है जबकि प्रथम तल पर पुलिस स्टाफ के लिए बैरक बनाया गया है. चौकी निरीक्षण के बाद एसपी श्री रमेश ने चौकी परिसर में अपने हाथों छायादार वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया. इसी मौके पर वहां उपस्थित एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह ने भी परिसर में वृक्षारोपण किया. उद्धाटन के अवसर पर वहां अदाणी पावन के आलाधिकारी एवं मोतिया ओपी के सभी अधिकारी व स्टाफ भी मौजूद थे.

गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट