Sat. Jul 27th, 2024

चतरा के जंगल में अवैध मिनी कत्था फैक्ट्री का खुलासा, तस्‍कर फरार

सिमरिया (चतरा) वन विभाग की टीम ने शनिवार को तिलरा जंगल में अवैध रूप से संचालित एक मिनी कत्था फैक्ट्री का खुलासा किया है। मिनी फैक्ट्री घने जंगल में छुपा कर गुप्त रूप से चलाई जा रही थी। वन विभाग की टीम ने मौके पर से कत्था बनाने के प्रयोग में लाए जाने वाले तीन बड़े बर्तन और एक किलो ताजा बना गीला कत्था जब्त किया है। हालांकि टीम के मौके पर पहुंचने से पूर्व तस्कर फरार होने में सफल रहे। वन सुरक्षा के रेंजर उमेश प्रसाद ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि तिलरा जंगल में कुछ तस्कर सक्रिय हैं जो अवैध रूप से मिनी कत्था फैक्ट्री का संचालन कर रहे हैं।

सूचना के सत्यापन के लिए वन रक्षकों की टीम के साथ जब मैंने छापेमारी की, तब उस मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ। वन विभाग की टीम ने वहां के चूल्हे चौके को ध्वस्त किया और बरामद सामानों को जब्त कर वन कार्यालय लाया गया। इस बाबत तस्करों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है ताकि उन पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया जा सके। छापेमारी टीम में रेंजर के अलावा वन आरक्षी मुकेश दास, राजेंद्र भुइयां, विकास यादव, अजीत कुमार तुरी और सुनील कुमार महतो शामिल थे।

रिपोर्ट राजधानी न्यूज से बबलू खान

Related Post