Fri. Apr 26th, 2024

बालूमाथ में डिग्री कॉलेज की स्थापना हेतु अब निर्णायक लड़ाई लड़ेगी :- एबीवीपी

बालूमाथ

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बालूमाथ नगर इकाई ने बालूमाथ में डिग्री कॉलेज के निर्माण के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ने की बात कही है। जानकारी देते हुए एबीवीपी नगर इकाई के अध्यक्ष विवेक तिवारी ने कहा कि बालूमाथ में डिग्री कॉलेज की स्थापना हेतु बालूमाथ में सिग्नेचर अभियान चलाया जाएगा। जिसकी शुरुआत दिनांक 8/2/2021 दिन सोमवार से किया जाएगा। सबसे पहले बालूमाथ हाई स्कूल से इसकी शुरुआत की जाएगी। इस अभियान में 5000 विद्यार्थियों के हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा गया है। बालूमाथ की स्थिति से राज्यपाल महोदया को भी अवगत कराया जाएगा। इस पूरे अभियान को सफल बनाने हेतु सिग्नेचर अभियान के संयोजक जन्मजय सिंह और प्रभारी उज्ज्वल शुक्ला को बनाया गया है। इसके साथ ही बालूमाथ प्रखंड प्रभारी दिलेश्वर यादव बारियातू से अभिषेक कुमार एवं हेरहंज से अंकित कुमार को सिग्नेचर अभियान प्रभारी बनाया गया है। उज्जवल शुक्ला एवं जन्मजय सिंह ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि आजादी के बाद से अभी तक बालूमाथ में एक भी डिग्री कॉलेज की स्थापना नहीं की गई। जो दुर्भाग्य की बात है। बालूमाथ में कई प्रतिभाशाली विद्यार्थी डिग्री कॉलेज न होने के कारण अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं। अभाविप अब बिल्कुल भी इस अत्याचार को सहन नहीं करेगी। अगर सिग्नेचर अभियान के बाद भी डिग्री कॉलेज स्थापना की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। तो विद्यार्थी परिषद बालूमाथ क्षेत्र के विद्यार्थियों के साथ मिलकर चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। जब तक बालूमाथ में डिग्री कॉलेज की स्थापना नहीं किया जाता है, तब तक विद्यार्थी परिषद आंदोलन करती रहेगी। पिछले 70 सालों से बालूमाथ के विद्यार्थियों पर डिग्री कॉलेज ना खोल कर अत्याचार किया गया। जो अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डिग्री कॉलेज खोलने हेतु हमें जो करना होगा हम करने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को इस अभियान में सहयोग करने के लिए आग्रह किया है।

संवादाता टीपू खान के साथ जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post