वरिष्ठ पारा शिक्षक को भावभीनी विदाई सम्मान समारोह का आयोजित हुआ

0
619

लातेहार जिले के बालुमाथ प्रखंड क्षेत्र के धाधु पंचायत मे आज दिनांक 05/02/2021 को Govt MS Bhaisadon के वरिष्ठ पारा शिक्षक श्री सुरत यादव जी का भावभीनी विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय परिवार की ओर से की गई, इस सम्मान समारोह के

माध्यम से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस सम्मान समारोह में श्री मनोज कुमार तिवारी जी के द्वारा विदाई गीत गा कर माहौल को चार चांद लगाया गया।

संवादाता टीपू खान के साथ जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट